UP की सबसे हॉट सीट Karhal में जमकर चले सियासी तीर, अखिलेश-मुलायम और अमित शाह ने लगाया पूरा जोर
ABP News
UP Election 2022: एक तरफ पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर थे तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से करहल में मोर्चा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संभाला.
Karhal Rally BJP and Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, जबकि तीसरे चरण के लिए धुआंधार प्रचार जारी है. ऐसे में यूपी की सबसे हॉट सीट करहल में भी जमकर सियासी तीर चले. एक तरफ पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर थे तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ करहल में मोर्चा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संभाला. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव के गढ़ करहल में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. चुनावी सभा करहल से अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को मैदान में उतारा है.
आरोप-प्रत्यारों के दौर के बीच करहल के सियासी रण में जब अमित शाह पहुंचे तो उन्होंने कहा कि सपा में एस का मतलब है संपत्ति एकत्र करना और पी का मतलब है परिवार के लोगों को सत्ता देना. वहीं करहल में अमित शाह के बयानों पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी हमेशा गुमराह करती है, धोखा देती है और लोगों के बीच दरार पैदा करती है, इसलिए पार्टी को अपना नाम बदलकर 'भारतीय झगड़ा पार्टी' करना चाहिए.''