UP का 'चुनावी गुरुवार', 11 साल बाद Noida आएंगे अखिलेश, Bulandshahr में दम दिखाएंगे Amit Shah, Ghaziabad में Mayawati
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजनीति का 'सुपर गुरुवार' है. गृह मंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और मायावती अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे.
UP Election: मौसम ने भले ही अचानक करवट लेकर ठंड बढ़ा दी हो लेकिन उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान आज हाई रहने वाला है. यूपी चुनाव के बीच राजनीति का 'सुपर गुरुवार' है. गृह मंत्री अमित शाह 12 बजे बुलंदशहर जिले के डिबाई और सवा बजे जहांगीराबाद क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं 3 बजे वह गाजियाबाद के रामलीला मैदान लोनी तिराहा पहुंचकर जनसभा करेंगे. इसके बाद उनका डोर-टू-डोर प्रचार होगा. पीएम मोदी भी आज वर्चुअल माध्यम से नोएडा और गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद में दोपहर डेढ़ बजे मेरठ मंडल की जनसभा को संबोधित करेंगी. इस जनसभा में 1000 बसपा कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. वहीं मेरठ मंडल की 28 विधानसभा सीटों से 35-35 लोगों को बुलाया गया है.