UP: कार में लाल बत्ती लगाकर घूम रहा था होमगार्ड, पुलिस से कहा- बेटे ने ऑनलाइन मंगवाकर लगा दी
AajTak
यूपी के शाहजहांपुर में एक होमगार्ड अपनी कार में लाल बत्ती लगाकर लोगों को अपना जलवा दिखा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. इस मामले में पुलिस होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक होमगार्ड अपनी कार में लाल बत्ती लगाकर घूम रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि होमगार्ड ने अपनी जलवा दिखाने के लिए अपनी कार में लाल बत्ती लगा ली थी. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के थाना खुटार नगर में कई दिनों से एक मारुति कार नगर में लाल बत्ती लगाकर घूम रही थी. कार मालिक नगर के लोगों को अपना जलवा दिखा रहा था. इसी बीच किसी ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि आनंद प्रकाश नाम का होमगार्ड खुटार थाने में तैनात है. आनंद प्रकाश की कार संख्या यूपी 17 एफ 1686 पर लाल बत्ती लगी हुई मिली.
यहां देखें वीडियो
'होमगार्ड के बेटे ने ऑनलाइन मंगवाई थी लालबत्ती'
इस मामले में ग्रामीण एसपी संजीव बाजपेई का कहना है कि वायरल वीडियो कल का है. इस वीडियो में खुटार थाने का होमगार्ड अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाए दिखाई दे रहा है. इस संबंध में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि होमगार्ड के बेटे ने ऑनलाइन यह लाइट मंगवाई थी, जिसको उसने कार पर लगा लिया था. एसपी का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.