
UP: कई शहरों में बुखार के कारण मौतों को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
NDTV India
उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व उप्र की अन्य जगहों पर बुखार से बच्चों समेत तमाम लोगों की मृत्यु की खबर दुखदाई ह. यूपी सरकार को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर इस बीमारी के रोकथाम के प्रयास करने चाहिए. बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की जाए.
UP: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में बुखार से बच्चों और बड़ों की मौत पर अफसोस जताते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने सोमवार को इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व उप्र की अन्य जगहों पर बुखार से बच्चों समेत तमाम लोगों की मृत्यु की खबर दुखदाई ह. यूपी सरकार को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर इस बीमारी के रोकथाम के प्रयास करने चाहिए. बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की जाए.'More Related News