
UP: ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन बंद, अब ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लगेगा कोरोना का टीका
ABP News
उत्तर प्रदेश में अब तक 1.35 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सरकार ने टीकाकरण का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन बंद करा दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने टीकाकरण का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन बंद करा दिया है. टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ने वाली भीड़ के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला किया है. भीड़ एकत्र होने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है इसीलिए एहतियातन टीकाकरण कराने वाले सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है. कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण दअरसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द से जल्द प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने भी देश में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रदेश के 7 जिलों में ये अभियान चल रहा है. सोमवार से 11 और नगर निगम जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होगी. इसके लिए सभी को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.More Related News