UP: एक साथ लड़ेंगे कांग्रेस और सपा! सीट शेयरिंग पर बनी बात, अखिलेश बोले- अंत भला तो सब भला
Zee News
UP Congress-SP Alliance: गठबंधन की औपचारिक घोषणा के लिए दोनों दलों की राज्य इकाइयां जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अपने सीट-बंटवारे समझौते के तहत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 17-19 सीटें देने पर सहमत हो गई है.
UP Congress-SP Alliance: कांग्रेस के साथ संबंधों में तनाव की अटकलों को खारिज करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के साथ गठबंधन जारी है और राहुल गांधी के साथ कोई विवाद नहीं है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.