![UP: एक लाख का इनामी बदन सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2F1032166f-c9c3-490c-9829-80f82ec8de74%2FUntitled_design.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
UP: एक लाख का इनामी बदन सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर
The Quint
Uttar Pradesh criminal Badan Singh Encounter | Agra के डॉक्टर उमाकांत गुप्ता के अपहरण में शामिल और फिरौती की मांग करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह मारा गया. पुलिस ने किया Encounter.
उत्तर प्रदेश के आगरा में ५ करोड़ रुपए की फिरौती के लिए एक डॉक्टर का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने मार गिराया है. इनामी बदमाश बदन सिंह बुधवार देर रात जगनेर क्षेत्र में पुलिस के हाथों मारा गया. पुलिस ने बदन सिंह पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदन सिंह और उसका एक साथी घायल हुआ था. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां बदन सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साथी का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है. बता दें कि इस एंकाउंटर में एसएसपी आगरा, एसपी वेस्ट और दूसरे अधिकारी जंगलों में खुद से बुलेट प्रूफ जैकेट औऱ बंदूक के साथ मोर्चा संभाले हुए थे. आगरा के डॉक्टर उमाकांत के अपहरण और पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में वांछित चल रहे बदन सिंह ने कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, बदन सिंह पेशवर अपराधी था और वह किडनैपिंग जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता था. पुलिस ने बिना फिरौती दिए ही डॉक्टर को बचायापुलिस ने बताया कि बदन सिंह इससे पहले भी तीन किडनैपिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका था. चौथी बार उसने डॉक्टर उमाकांत की किडनैपिंग की थी और 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी. हालांकि पुलिस ने बिना फिरौती दिए ही सही सलामत डॉक्टर को बरामद कर लिया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News