UP: इस जिले में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान
ABP News
कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण नहीं कराया गया तो विभाग अध्यक्ष को उसके खिलाफ कार्रवाई करने और टीका नहीं लगवाने तक मई का वेतन न देने का आदेश दिया गया है.
फिरोजाबाद: कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का मई महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौर ने बुधवार को बताया कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पिछले दिनों 'वैक्सीनेशन नहीं तो वेतन नहीं' का मौखिक आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण नहीं कराया गया तो विभाग अध्यक्ष को उसके खिलाफ कार्रवाई करने और टीका नहीं लगवाने तक मई का वेतन न देने का आदेश दिया गया है.More Related News