UP: 'आतंकवाद का नया रूप है लव जिहाद', बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
AajTak
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवाद ने अब लव जिहाद के तौर पर नया रूप ले लिया है. ये सब सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है. वहीं, गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत की भी वकालत की. साथ ही कहा कि ऐसी नीति से ही देश का समग्र विकास होगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवाद ने अब लव जिहाद के तौर पर नया रूप ले लिया है. ये सब सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि हमें इसके खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा.
एजेंसी के मुताबिक ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह मोहम्मदाबाद में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने लव जिहाद के रूप में एक नया आकार ले लिया है. यह भारत में 'सनातन धर्म' को खत्म करने के लिए एक गंदी साजिश रच है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ एकजुट होना होगा और इस साजिश को नाकाम करना होगा.
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत की वकालत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसी नीतियां देश के समग्र विकास को सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने दावा किया कि चीन में प्रति मिनट 10 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि भारत में प्रति मिनट 31 बच्चे पैदा होते हैं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में अपराध से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की.
वहीं, पिछले दिनों श्रद्धा हत्याकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि मुस्लिमों का देशभर में लव जिहाद का मिशन चल रहा है, हिन्दू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेते हैं और बाद में छोड़ देते हैं या टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर देते हैं. दिल्ली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी देखें
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.