UP: आजमगढ़ में 15 दिन से जलजमाव, अबतक कई कॉलोनीवासियों को राहत नहीं, हजारों लोग परेशान
ABP News
16 सितंबर को हुई बारिश से आजमगढ़ शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. तीन तरफ से शहर को घेरकर बहने वाली तमसा नदी भी उफान पर आ गई थी.
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर में कई कॉलोनियों में पिछले 15 दिन से लगा जलजमाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि पानी के लगे रहने से काफी गंदगी हो गई है और संक्रामक बीमारियों का भी खतरा हो गया है. प्रशासन तमाम विभागों के संबंध में से पानी निकालने में लगा है लेकिन अगर फुल स्पीड में भी काम होगा तो भी 4 दिन लगेगा.
16 सितंबर को हुई बारिश से आजमगढ़ शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. तीन तरफ से शहर को घेरकर बहने वाली तमसा नदी भी उफान पर आ गई थी. जिससे शहर का पानी भी नहीं निकल पाया. स्थिति यह हुई कि 15 दिन पूर्व लगा जलजमाव अभी तक नहीं हटा और तमाम कालोनियों के निवासी गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हो गए. जो सक्षम थे वह तो कहीं और शरण ले लिए लेकिन जो मजबूर थे उनके लिए यहां रहकर जीना मुहाल हो गया.