UP: अभिभावकों के खाते में सीएम योगी ने ट्रांसफर किए 1100 रुपये, 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को होगा लाभ
ABP News
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज बेसिक शिक्षा परिषद के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं के परिजनों के बैंक अकाउंट में 1100 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं.
Lucknow Yogi Adityanath Transfer Money to Students Parents Account: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बेसिक शिक्षा परिषद के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस (School Uniforms), स्वेटर (Sweaters), बैग (Bags) खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा को 1100 रुपये की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की है. प्रदेश के 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ होगा.
छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है. इसमें स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपये भेजे गए हैं.