
UP: अपनी ही सरकार में बेबस बीजेपी विधायक, बेटे की मौत को लेकर FIR के लिये भटक रहे हैं
ABP News
यूपी के हरदोई से विधायक राजकुमार कुमार अग्रवाल निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिये दर दर भटक रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई.
हरदोई: हरदोई के संडीला से बीजेपी विधायक राजकुमार अग्रवाल लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल पर केस दर्ज कराने के लिए एक महीने से थाने और अफसरों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उनके बेटे की 26 अप्रैल को काकोरी के अथर्व अस्पताल में मौत हो गई थी. विधायक का कहना है कि बेटे की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई थी. सीएम से स्वास्थ्य मंत्री तक लगाई गुहारMore Related News