UP: अंबेडकर जयंती पर 'बाबा साहब' की मूर्ति ही गायब, नेशनल हाइवे किया गया जाम
AajTak
हमीरपुर जिले में अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति गायब हो गई है. इस मूर्ति को कल यानी बुधवार को कुछ लोगों ने जबरिया एक जमीन पर लगा दिया था. बुधवार देर रात से ही मूर्ति गायब है.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अंबेडकर जयंती के दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति गायब हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर भारी हंगामा किया है. ग्रामीण कई घंटों से हाइवे जाम किए हैं, जिससे हाइवे में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. अभी भी हंगामा जारी है.
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में नेशनल हाइवे में लाठी, डंडे लिए बैठी महिलाओं और हंगामा करते युवकों की मांग है कि उनके द्वारा स्थापित की गई बाबा साहब की मूर्ति को वापस किया जाय. दरअसल, सुमेरपुर कस्बे में कुछ लोग दूसरे की जमीन पर जबरन बाबा साहब की मूर्ति रख कर आज जयंती मनाना चाहते थे.
इस मामले में जमीन का मालिक मूर्ति नहीं रखने देना चाहता था, लेकिन लोगों ने कल (बुधवार) दिन में जबरन मूर्ति को रख दिया था, जिसे रात में गायब कर दिया गया है. मूर्ति गायब होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा सड़क पर उतर आये और हंगामा करते हुये नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है.
प्रदर्शनकारियों ने मूर्ति वापस करने की मांग कर रहे हैं. हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक नेशनल हाइवे जाम है. मौके पर मजिस्ट्रेट सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है. नेशनल हाईवे पर रात से कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...