
Untold Story: जब 'अनारकली' एक्ट्रेस Bina Rai ने पति Prem Nath और Madhubala की अधूरी प्रेम कहानी का किया था जिक्र
ABP News
Bina Rai-Prem Nath: 'अनारकली' से लाखों दिलों पर राज करने वाली बीना राय(BIna Rai) ने पति प्रेम नाथ(Prem Nath) और मधुबाला(Madhubala) की अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र किया था.
Bina Rai Death Anniversay: हिंदी सिनेमा जगत में अदाकाराओं ने अपनी एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है. वहीं ऐसी कुछ अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होनें कई दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है. बिना राय उन्हीं में से एक रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के युग में जब रंग नहीं थे तो बिना राय अपनी कला और एक्टिंग से फिल्मों में ऐसा मनोरंजन भर देती थीं कि फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए बेताब रहते थे. एक्ट्रेस बीना राय को लोग आज भी फिल्म घूंघट, ताजमहल, अनारकली जैसी कई अन्य सुपरहिट फिल्मों के लिए याद करते हैं. अनारकली फिल्म की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही वो कम है. अनारकली में बिना राय के किरदार ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.
एक्ट्रेस बीना राय की शादी अभिनेता प्रेम नाथ से हुई थी. बीना राय और प्रेमनाथ की लव स्टोरी के चर्चे तो आज भी हिंदी सिनेमा जगत में होते हैं. बीना राय और प्रेमनाथ की मुलाकात तो काफी पहले हो चुकी थी लेकिन फिल्म औरत के सेट पर दोनों कलाकार एक-दूजे के प्यार में पड़ गए थे.