UNSC Resolution On Afghanistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित किया, तालिबान को लेकर कही ये बात
ABP News
UNSC Resolution On Afghanistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित किया. इसमें कहा गया कि तालिबान अफगानिस्तान के नागरिकों की सुरक्षा की बात का पालन करेगा.
UNSC Resolution On Afghanistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित किया. रूस, चीन अनुपस्थित रहे. परिषद के 13 सदस्य देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूएनएससी की बैठक की अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव का प्रमुख पहलू वहीं बिंदू है जिसे भारत की तरफ से लगातार रेखांकित किया जा रहा है. भारत का कहना है कि अफगान क्षेत्र का उपयोग किसी भी देश को धमकाने या हमला करने या आतंकवादियों को शरण देने, प्रशिक्षित करने, आतंकवादी कृत्यों की योजना या वित्त पोषण के लिए नहीं किया जाना चाहिए. सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव का मुख्य पहलू यही है. तालिबान के बयान को भी नोट किया गयाMore Related News