UNSC Meeting: दुनिया में समुद्री सुरक्षा की समावेशी और प्रभावी व्यवस्था के लिए पीएम मोदी ने दिया पंच सूत्र
ABP News
UNSC Meeting: पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई सुरक्षा परिषद की खुली बहस के दौरान समुद्री सुरक्षा जैसे साझा महत्व के मुद्दे पर सघन मंथन हुआ.
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा और समन्वय के लिए नया वैश्विक ढांचा बनाने पर ज़ोर दिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी ने इसके लिए 5 सिद्धांतों का सूत्र भी दिया जो साझा समुद्री धरोहर के बेहतर इस्तेमाल, प्रबन्धन और विवाद निपटारे की व्यवस्था बनाने में सहायक होंगे. चर्चा के बाद सुरक्षा परिषद ने यूएन के सदस्य देशों से समुद्री सुरक्षा सम्बन्धी उन प्रस्ताव को लागू करने का आग्रह किया जो काफी समय से लंबित हैं. वहीं चीन के अड़ंगे के कारण निष्कर्ष दस्तावेज लाने में कुछ देरी भले ही हुई हो लेकिन भारतीय पहल पर इसका भी रास्ता निकला. पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई सुरक्षा परिषद की खुली बहस के दौरान समुद्री सुरक्षा जैसे साझा महत्व के मुद्दे पर सघन मंथन हुआ. साथ ही बार यूएन की सबसे ताकतवर मेज पर समुद्री सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई.More Related News