
UNSC बैठक में बोले विदेश मंत्री जयशंकर- 'आतंकवाद से समझौता नहीं हो सकता है'
The Quint
Jaishankar in UNSC | विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है, अफगानिस्तान का भी जिक्र, Jaishankar said Let us always remember that what is true of Covid is even more true of terrorism
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने आतंकवाद के मुद्दे पर यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें उन्होंने आतंकवाद को लेकर कड़ी टिप्पणी की. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है, लेकिन कुछ देश इस लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं. आतंकवाद पर दोहरा चरित्र नहीं चल सकता है. जैश और लश्कर जैसे संगठनों का किया जिक्रविदेश मंत्री ने UNSC बैठक में आगे अफगानिस्तान का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "आतंकवाद को किसी भी कीमत पर सही नहीं ठहराया जा सकता है. अफगानिस्तान से लेकर भारत तक लश्कर-ए-तैयेबा और जैश जैसे आतंकी संगठनों का खतरा बढ़ रहा है. पड़ोस में लगातार आईएसआईएस आतंक फैलाने का काम कर रहा है. सीरिया और ईराक में उसका संगठन लगातार फैल रहा है."आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन की फंडिंग को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि, ऐसे संगठनों को लगातार फंडिंग की जा रही है. यहां तक कि कुछ किलिंग्स के लिए उसे बिटकॉइन के जरिए भी पैसे भेजे जा रहे हैं.ADVERTISEMENTआतंकवाद को लेकर भारत का मैसेजएस जयशंकर ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए ये बता दिया कि आतंकवाद से समझौता नहीं हो सकता है और प्रायोजित आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है. साथ ही पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि कुछ देश आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं. यानी बिना नाम लिए भारत की तरफ से एक बार फिर पड़ोसी देश को यूएनएससी में जवाब दिया गया है.आतंकवाद और अफगानिस्तान को लेकर दुनियाभर के देशों की ये अहम बैठक हुई है. इसमें भारत की तरफ से जो एक साफ संदेश दुनिया को दिया गया, वो ये था कि आंतकवाद से किसी भी तरह का समझौता मत कीजिए.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 19 Aug 2021, 9:13 PM IST...More Related News