
Unnao News: धोखाधड़ी कर बैंक खाते से भारी रकम निकाल लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार
ABP News
उन्नाव में पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बेहद ही शातिर तरीके से लोगों के खातों में से रुपये निकाल लेते थे. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उन्नाव: पुलिस ने लोगों की गाढ़ी कमाई की रकम बैंक खाते से पार कर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, उन्नाव साइबर सेल को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से गैर प्रांतीय शातिर साइबर अपराधियों की जानकरी मिली जिसके बाद एसपी ने एक टीम गैर प्रांत में भेजा जहां टीम को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया व उनके पास से लाखों रुपए मोबाइल फोन सिम, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड बरामद किया. फिलहाल शातिर साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि, मामले में गिरफ्तार हुए दोनों युवक साइबर के मास्टर अपराधी हैं. इन युवकों ने फ्रॉड कर के कई लोगों की गाड़ी कमाई पर डाका डाला है. 27 जुलाई को उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अध्यापिका सरिता गुप्ता व उनके पति द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके व उनके पति के खाते से दो लाख बीस हजार रुपये गायब हो जाने की बात लिखी गई. प्रार्थना पत्र मिलते ही उन्नाव एसपी अविनाश पांडे ने साइबर सेल को इस मामले में सक्रिय किया.