Unlock UP: आज से पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, पढ़ें गाइडलाइंस
ABP News
आज से यूपी पूरी तरह अनलॉक हो गया है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोविड कर्फ्यू में राहत दी गई है. हालांकि, अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
लखनऊ. यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम होने के बाद प्रदेश को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है. यूपी में अब शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन भी लगा रहेगा. मंगलवार को हुई अहम बैठक के बाद राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में छूट का ऐलान किया था. दरअसल, कोरोना वायरस की कम होती संक्रमण दर के दृष्टिगत जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 उपचाराधीन मरीजों का मानक तय किया गया था. मंगलवार तक 72 जिलों को कर्फ्यू से छूट दी जा चुकी थी. बाकी तीन जिलों लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ में एक्टिव केस 600 से कम होने के बाद कोरोना कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए गए.More Related News