Unlock in States: दिल्ली, यूपी, बिहार, कर्नाटक सहित किन किन राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया तेज हुई
ABP News
देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इस बीच कोरोना की दूसरी लहर से मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन खत्म हो गया है और हालात धीरे-धीरे पहले जैसे सामान्य हो रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी के बाद कई राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभिन्न गतिविधियों में राहत देने का एलान किया गया है. महामारी से प्रभावित दिल्ली, बिहार, तमिलनाडु समेत तमाम राज्यों में कई प्रतिबंधों में छूट दी हई है. इन राज्यों में क्या-क्या खुल गया है, यहां जान लीजिए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीसरे चरण की 'अनलॉक' प्रक्रिया के तहत 14 जून से सभी दुकानें, मॉल्स, साप्ताहिक बाजार, धार्मिक स्थल और 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं. 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद सैलून, ब्यूटी पार्लर और नाई की दुकानें भी खुल रही हैं. हालांकि स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल, वॉटर पार्क अभी बंद रहेंगे.More Related News