![UNLOCK DELHI: दुकानें-मेट्रो आज से शर्तों के साथ शुरू, इन चीजों पर अभी भी है पाबंदी](https://c.ndtvimg.com/2020-09/3oogv83_delhi-metro-650_625x300_10_September_20.jpg)
UNLOCK DELHI: दुकानें-मेट्रो आज से शर्तों के साथ शुरू, इन चीजों पर अभी भी है पाबंदी
NDTV India
कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद देश की राजधानी दिल्ली भी आज से अनलॉक हो गई है. ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दुकानें खोली जाएंगी और मेट्रो भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ शुरू हो गई है.
दिल्ली में भी आज से कोरोना गाइडलाइन (Corona) का पालन करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनलॉक के तहत दिल्ली में आज से बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कांपलैक्स और शराब की दुकानें ऑड ईवन के आधार पर खुलेंगी.इसके लिए दुकानों के आगे मार्किंग की गई है. बाज़ारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए टीम बनाई गई है. अनलॉक के तहत 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो को चलाने की भी इजाज़त मिल गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 381 नए मामले आए और 34 लोगों की मौत हुई है. 15 मार्च के बाद दिल्ली में ये सबसे कम आंकड़ा है. इसके अलावा दिल्ली में अब कोरोना के ऐक्टिव मरीज़ों की संख्या छह हज़ार से कम हो गई है.More Related News