Unitech Case: ED ने यूनिटेक के मालिक समेत 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट में पेश की चार्जशीट, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
Unitech Case: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ साल 2018 में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
Unitech Case: बहुचर्चित यूनिटेक घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शुक्रवार को यूनिटेक कंपनी के मालिक संजय चंद्रा और उनके परिजनों समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश किया. प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि इस मामले में 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि आज जिन पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया उनमें यूनिटेक कंपनी के मालिक संजय चंद्रा, उनके भाई अजय चंद्रा उनके परिजन रमेश चंद्र प्रीति चंद्रा और राजेश मलिक समेत 66 विदेशी और घरेलू कंपनियों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय 2 दिसंबर 2021 को पहला आरोपपत्र कोर्ट के सामने पेश किया था.