
Unique Devi Temple: ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रूप में माता को चढ़ाया जाता है कंकड़-पत्थर
Zee News
देशभर में ऐसे कई अनोखे मंदिर हैं जहां भोग और प्रसाद के रूप में देवी-देवताओं को अलग-अलग चीजें चढ़ायी जाती हैं. लेकिन किसी मंदिर में कंकड़ पत्थर चढ़ाते हुए शायद आपने भी कभी नहीं सुना होगा. तो यहां पढ़ें इस अनोखे मंदिर के बारे में.
नई दिल्ली: भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जहां प्रसाद के रूप में देवी-देवताओं को अलग-अलग तरह की और कुछ अजीब चीजें भी चढ़ायी जाती हैं. कोलकाता में काली माता (Kolkata Kali Temple) का एक मंदिर है जहां भोग के रूप में देवी को चाइनीज नूडल (Chinese Noodles) चढ़ाया जाता है तो वहीं तमिलनाडु के एक मंदिर में भगवान को डोसे का भोग (Dosa as Bhog) लगाया जाता है और केरल के एक मंदिर में चॉकलेट का भोग (Chocolate as bhog) लगता है और प्रसाद के रूप में भी उसी का वितरण किया जाता है. लेकिन क्या भगवान को प्रसाद के रूप में कंकड़-पत्थर अर्पित किए जा सकते हैं? आज बात एक ऐसे ही मंदिर की जहां देवी मां को भोग और प्रसाद के रूप में नारियल या फल-फूल नहीं बल्कि कंकड़ और पत्थर का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. सदियों से इस अनोखी परंपरा का पालन यहां पर किया जा रहा है. यह मंदिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से सटे खमतराई में है. इस मंदिर में वनदेवी (Vandevi Temple) की पूजा की जाती है. यहां के लोगों की ऐसी मान्यता है कि वनदेवी के दरबार में मन्नत पूरी होने पर चढ़ावे के रूप में पांच पत्थर देवी मां को अर्पित किए जाते हैं.More Related News