Union Budget 2022 LIVE: कोरोना काल में घाटे और विकास को कैसे साधेंगी वित्तमंत्री? आर्थिक सेहत पर जोर या लोकलुभावन बजट से वोट पाने की होड़?
ABP News
Union Budget 2022 India LIVE Updates: कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. आप केन्द्रीय बजट से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए नीचे पढ़िए...
Union Budget 2022 India LIVE Updates: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आज 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के इस संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी और नौकरी-पेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी.
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. राज्य सभा की कार्यवाही बजट भाषण के एक घंटे बाद शुरू होगी और सदन पटल पर बजट की प्रति रखी जाएगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से करेंगी.