![Union Budget 2022: सरकार ने दिया ई-लर्निंग का बूस्टर, चलाएगी 200 शिक्षा के चैनल, सरकारी स्कूलों में लगेगा डीटीएच और टीवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/a67b49c6465b5e9e50b7ac020b0c72b5_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Union Budget 2022: सरकार ने दिया ई-लर्निंग का बूस्टर, चलाएगी 200 शिक्षा के चैनल, सरकारी स्कूलों में लगेगा डीटीएच और टीवी
ABP News
Union Budget 2022: इस बार के यूनियन बजट में 200 शिक्षा के नये चैनल चलाने की घोषणा हुई है. कोरोना जैसे हालात पैदा होने पर सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसका प्रयास किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया, जिसमें कई सेक्टर्स को नई सौगात दी गई है. इस दौरान कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए शिक्षा के क्षेत्र को ई-लर्निंग का बूस्टर दिया गया है. वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार, अब ई-विद्या योजना के तहत बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. यानी अब डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और स्कूलों में हर क्लास में स्मार्ट टीवी लगाने का काम किया जाएगा.
युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए और स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा. इससे यह फायदा होगा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद भी हुए तो उन्हें घर बैठे शिक्षा दी जा सकेगी.