Uniform Civil Code: ओवैसी बोले- 'मुस्लिमों को कोई पंचिंग बैग नहीं समझ सकता, समान नागरिक संहिता की जरूरत नहीं'
ABP News
Uniform Civil Code: ओवैसी ने कहा- हम समान नागरिक संहिता के खिलाफ हैं. लॉ एडं लॉर्डर सुप्रीम है, जो खराब नहीं होना चाहिए. किसी माइ के लाल में हिम्मत नहीं है कि हमें पंचिंग बैग बना सके.
Owaisi on Uniform Civil Code: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक इफ्तार पार्टी के दौरान एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता का विरोध करते हुए कहा, 'देश को इस कानून की कोई जरूरत नहीं है. मुस्लिमों को पंचिंग बैग नहीं समझा जा सकता है.' यह पार्टी इम्तियाज जरील के घर हुई थी, जिसमें एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे थे.
ओवैसी ने लाउड स्पीकर विवाद को लेकर कहा, जब महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन की सरकार थी तब क्या महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर से लोगों को समस्या नहीं थी या तब उन्हें लाउड स्पीकर का एहसास नहीं था. ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी को नफरत का संस्थान बनाया जा रहा है और महाराष्ट्र नव निर्माण के नेता राज ठाकरे सिर्फ इस नफरत के संस्थानीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं.'