
UNICEF प्रमुख हेनरिटा फोरे के इस्तीफे को एंतोनियो गुतारेस ने स्वीकारा
ABP News
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोरे के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है साथ ही उनके कार्य को सरहाया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक के तौर पर हेनरिटा फोरे के इस्तीफे को भारी मन से स्वीकार कर लिया है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी की प्रमुख के तौर पर उनके ‘प्रेरक नेतृत्व’ की सराहना की है. संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को कहा कि, गुतारेस इस समय फोरे के इस फैसले को समझते हैं कि उन्हें परिवार के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे के प्रति समर्पित होना है. वह शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं.More Related News