
Unicef ने 3,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में कर रहा सरकार की मदद
NDTV India
संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी कोविड-19 की “प्रलयकारी दूसरी लहर” से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम लाइफ सेविंग सप्लाईज भेज रही है. यूनिसेफ ने यह भी कहा कि वह सभी आयु वर्गों को टीका देने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने में भी मदद कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी कोविड-19 की “प्रलयकारी दूसरी लहर” से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम लाइफ सेविंग सप्लाईज भेज रही है. यूनिसेफ ने यह भी कहा कि वह सभी आयु वर्गों को टीका देने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने में भी मदद कर रहा है. शुक्रवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के उपप्रवक्ता फरहान हक ने महासचिव एंतोनियो गुतारेस के ट्वीट का संदर्भ दिया कि वह और संयुक्त राष्ट्र परिवार देश के लोगों के साथ कोविड-19 की इस भयावह स्थिति के दौरान एकजुटता से खड़ा है और संयुक्त राष्ट्र देश के प्रति अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.More Related News