
UNHRC की बैठक में भारत ने पाक को लताड़ा, कहा- उसे आतंकियों के खुलेआम समर्थन के लिए जाना जाता है
ABP News
India at UN Human Rights Council: भारत ने कहा कि यूएन की तरफ से दिए गए मंच का दुरुपयोग कर भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा का प्रचार करना पाकिस्तान की आदत बन गई है.
India at UN Human Rights Council: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सत्र में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई. भारत ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसे विश्व स्तर पर आतंकवादियों को खुलेआम समर्थन, प्रशिक्षण, वित्तपोषण और हथियार देने के लिए जाना जाता है. इसमें संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंधित आतंकवादी भी शामिल हैं. हमारे देश के खिलाफ अपने झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रोपेगेंडा का प्रचार करने के लिए परिषद की तरफ से दिए गए मंचों का दुरुपयोग करना पाकिस्तान की आदत बन गई है.
भारत ने कहा, “मानवाधिकार परिषद पाकिस्तान की तरफ से उसके सरकार द्वारा किए जा रहे गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन से ध्यान हटाने की कोशिशों से अवगत है, जिसमें उसके कब्जे वाले क्षेत्र भी शामिल हैं. प्रासंगिक बहुपक्षीय संस्थान आतंकी वित्तपोषण को रोकने में उसकी (पाकिस्तान की) विफलता और आतंकी संस्थाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की कमी पर गंभीर चिंता जताते रहे हैं.”