UNGA Speech: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर बोला हमला, आतंकवाद पर दुनिया को चेताया
ABP News
UNGA Speech: देश के लिए पीएम का ये दौरा कितना फायदेमंद साबित हुआ कोरोना के बाद बदली परिस्थितियों में आर्थिक, सामाजिक और कूटनीति रिश्तों में क्या नयापन आता है, ये आने वाला वक्त बताएगा.
संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. इस भाषण में पीएम ने चीन और पाकिस्तान को विश्व मंच से जवाब दिया. पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर निशाना साध तो चीन की विस्तारवादी नीतियों पर दुनिया को भी चेताया. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में अफगानिस्तान का मुद्दा भी था. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि खुद संयुक्त राष्ट्र में सुधार की कितनी जरूरत है.
पीएम ने तालिबान से लेकर इमरान के झूठे बयानों पर करारा प्रहार किया वो भी यूएन की मर्यादाओं का ख्याल रखते हुए. पीएम की एक-एक बात दुनिया को सच्चाई से वाकिफ कराती है. उस दुनिया को जिसके कई देश आज भी आतंक को पालने-पोसने वालों के मददगार हैं.