UNGA में पीएम मोदी के लिए खाना बना रहे हैं मशहूर शेफ विकास खन्ना, एबीपी न्यूज ने की खास बातचीत
ABP News
मशहूर शेफ विकास खन्ना संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी के लिए खाना बना रहे हैं. एबीपी न्यूज ने उनसे खास बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. पीएम मोदी कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. यूएनजीए में पीएम मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए मशहूर शेफ विकास खन्ना को खाना बनाने की जिम्मेदारी मिली है. इस दौरान शेफ विकास खन्ना ने विशेष रूप से एबीपी न्यूज से बात की.
विकास खन्ना ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल ने इस साल खाना बनाने और खाना परोसने के तरीकों को बदल दिया है. उन्होंने पीएम मोदी के साथ साल 2015 का अपना अनुभव शेयर किया. वह गुजरात और महाराष्ट्र की मशहूर करी पीएम मोदी के लिए परोसने के लिए काफी उत्सुक हैं.
More Related News