
Unemployment Rate: बेरोजगारी के मोर्चे पर थोड़ी राहत, तिमाही आधार पर बेरोजगारी दर घटकर 13.3% हुई
Zee News
Unemployment Rate: कोरोना महामारी की दूसरी लहर हल्की पड़ने के बाद अब औद्योगिक गतिविधियां शुरू हुई हैं. जिसका असर रोजगार के मौकों पर पड़ा है. NSO ने अपने 8वें लेबर फोर्स सर्वे को जारी किया है.
नई दिल्ली: Unemployment Rate: महामारी की वजह से करोड़ों लोगों की रोजी रोटी छिनी है, हालांकि बेरोजगारी की दर में अब हल्का सुधार दिखने लगा है. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की ओर से किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि जुलाई-सितंबर 2020 में बेरोजगारी दर बढ़कर 13.3 परसेंट पर पहुंच गई, जबकि इसके साल भर पहले ये 8.4 परसेंट पर थी. हालांकि तिमाही आधार पर इसमें सुधार दिखा है. लेबर फोर्स में कितने लोगों के पास नौकरी या कामकाज नहीं है, इसे बेरोजगारी की दर कहा जाता है. NSO की ओर से जारी आठवें लेबर फोर्स सर्वे के मुताबिक अप्रैल-जून 2020 में बेरोजगारी की दर 20.9 परसेंट पर पहुंच गई थी. जबकि जुलाई-सितंबर में ये 13.3 परसेंट है. मतलब तिमाही आधार पर इसमें सुधार दिखा है. NSO सर्वे के मुताबिक, सितंबर तिमाही 2020 में लेबर फोर्स में हिस्सा लेने वालों की दर 37 परसेंट थी, जो कि इसी तिमाही में साल भर पहले 36.8 परसेंट थी. अप्रैल-जून 2020 में ये दर 35.9 परसेंट पर थी.More Related News