
Unemployment In Poll Bound States: रोज़ी-रोटी के 'जख्म' पर कोरोना ने रगड़ा नमक, चुनावी राज्यों में भयावह हैं बेरोजगारी के आंकड़े
ABP News
Unemployment in India: सबसे पहले आपको बताते हैं चुनावी राज्यों में रोजगार का वो आंकड़ा जो ये बताता है कि पार्टी कोई भी हो, राज्य में सत्ता किसी की भी हो जो वादे पार्टियों ने रोजगार को लेकर किए उस पर वो खरे नहीं उतरे.
Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही यह पता चल जाएगा कि जनता ने किस राज्य की गद्दी किस पार्टी को सौंपी है. लेकिन उससे पहले चुनावी वादों की बौछार शुरू हो गई है. रोजगार से लेकर लैपटॉप-स्कूटी तक के वादे जनता से किए जा चुके हैं.
रोजगार हर इंसान की जरूरत है क्योंकि इसी से घूमता है जिंदगी का पहिया. रोटी कपड़ा और मकान एक आम आदमी की जिंदगी की पूरी जद्दोजेहद इसी के आसपास है.चुनावों में रोजगार का मुद्दा खूब उछलता है लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ये गुम हो जाता है.