UN स्कूल से 53 मीटर दूरी, 20 कमांडरों की मौजूदगी और 30 मिनट का ऑपरेशन... हिज्बुल्लाह चीफ के खात्मे की Inside Story
AajTak
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा जा चुका है. लेबनान से लेकर ईरान तक शोक मनाया जा रहा है. पांच दिन के शो का ऐलान किया गया है. घर, दफ्तर और बाजार सब बंद है. लेबनान-इजरायल जंग को लेकर दुनिया भर में प्रतिक्रिया आ रही है. इजरायल की तरफ से बंधकों की रिहाई तक युद्ध जारी रखने का ऐलान किया गया है.
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा जा चुका है. लेबनान से लेकर ईरान तक शोक मनाया जा रहा है. पांच दिन के शो का ऐलान किया गया है. घर, दफ्तर और बाजार सब बंद है. लेबनान-इजरायल जंग को लेकर दुनिया भर में प्रतिक्रिया आ रही है. इजरायल की तरफ से बंधकों की रिहाई तक युद्ध जारी रखने का ऐलान किया गया है. लेबनान ने कहा है कि शनिवार को इजरायल की तरफ से हुए हमले में 33 लोगों की मौत हुई है और 195 लोग घायल हुए हैं.
इसी बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने एक बड़ा खुलासा किया है. आईडीएफ का दावा है कि हसन नसरल्लाह जिस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था, वो संयुक्त राष्ट्र संघ के स्कूल से महज 53 मीटर दूर है. लेबनान के बेरूत में स्थित ये जगह रिहाइशी इलाके में है. यहां आम लोग रहते हैं. इनके बीच नागरिक इमारतों के नीचे नसरल्लाह कई कमांडरों और लड़ाकों के साथ मौजूद था. आईडीएफ ने उसके साथ 20 से अधिक आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है.
आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हसन नसरल्लाह के साथ मारे गए आतंकियों में अहम नाम इब्राहिम हुसैन जाजिनी (सिक्योरिटी चीफ), समीर तौफिक दिव (एडवाइजर), अब्देल अमीर मुहम्मद सब्लिनी (प्रमुख कमांडर) और अली नाफ अयूब का है. इजरायल दूसरे देश में घुसकर अपने दुश्मनों को मारने में माहिर माना जाता है. आधे घंटे के 'ऑपरेशन न्यू आर्डर' के जरिए उसने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है. इस ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी बहुत दिलचस्प है.
लेबनान के बेरूत के पास दहियाह उपनगर मे रिहायशी इमारतों के बीच शुक्रवार की रात 9 बजे अचानक बम बरसने लगे. कई सौ फुट की ऊंचाई तक आग के शोले उठे. ऐसे लगा जैसे दहियाह शहर में भूकंप आ गया हो. पूरे शहर में डर आतंक खौफ पसर गया. इमारतें हिलने लगी. कुछ मिनट के भीतर दहियाह के सबसे घने रिहायशी इलाके की एक साथ छह इमारतें जमींदोज हो चुकी थी. ये था इजरायल के इतिहास का सबसे खतरनाक ऑपरेशन, जिसका नाम था 'ऑपरेशन न्यू आर्डर'.
इजरायल का मोस्ट वांटेंड हसन नसरल्लाह मारा जा चुका है. ये तो सबको पता है, लेकिन आखिर कैसे इस सटीक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, इसकी पूरी अंदरूनी कहानी कुछ ऐसी है. हमलों का सिलसिला शुक्रवार से दस दिन पहले शुरु हो चुका था. लेबनान में हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के हाथों के मोबाइल और पेजर अचानक फटने लगे. ये शुरूआत थी, जिसके बाद तो दस दिन के भीतर इजरायल ने लेबनान पर हमलों की झड़ी लगा दी. लगातार हमले किए जाते रहे. रोज मौते होती रहीं.
इन सबके बीच इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को खबर मिली कि बेरूत के एक उपनगर दहियाह में रिहायशी इलाके के नीचे अंडरग्राउंड हिज्बुल्लाह के साउथ हेडक्वर्टर के भीतर टॉप कमांडरों के साथ सैयद हसन नसरल्लाह भी मौजूद है. तब उसके साथ उसकी बेटी जैनब और साउथ रेंज का कमांडर अली काराकी भी मौजूद था. उस वक्त इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यूनाइटेड नेशंस के हेडक्वार्टर में भाषण दे रहे थे. उससे पहले वो इस ऑपरेशन को हरी झंडी दिखा चुके थे.
गाजियाबाद की एक महिला की हत्या उसके पूर्व पति द्वारा की गई. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी पूर्व पत्नी मधु शर्मा को हरिद्वार ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को पत्थरों से दबा दिया गया. वीरेंद्र ने मधु को मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया था. हत्या का कारण मधु द्वारा अदालत में दायर किया गया गुजारा भत्ता का मुकदमा था. पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.