
UN में भारत बोला- यूक्रेन में फंसे पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी निकालने को तैयार - प्रेस रिव्यू
BBC
मानवीय संकट पर चिंता ज़ाहिर करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन की सीमा पर हुई कुछ घटनाओं के कारण भारत का बचाव कार्य बाधित हुआ है. पढ़िए आज के अख़बारों की अहम ख़बरें.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद इस क्षेत्र में पनपे मानवीय संकट पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हुई. इस दौरान भारत ने यूरोपीय देश में फंसे अपने पड़ोसी देशों के नागरिकों को निकालने का भी प्रस्ताव दिया. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है. आज के प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही खबर पढ़िए.
मानवीय संकट पर चिंता ज़ाहिर करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन की सीमा पर हुई कुछ घटनाओं के कारण भारत का बचाव कार्य बाधित हुआ है.
तिरुमूर्ति ने ये भी कहा कि भारत यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए विकासशील देशों और अपने पड़ोसी देशों की मदद के लिए भी तैयार है.
टीएस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद को ये भी बताया कि फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान की निगरानी के लिए भारत सरकार चार मंत्रियों को भेज रही है.
तिरुमूर्ति ने कहा, "भारत इस बात से बहुत चिंतित है कि यूक्रेन में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. हम हिंसा को तत्काल बंद करने और दुश्मनी को ख़त्म करने के अपने आह्वान को दोहराते हैं."