MoreBack to News Headlines

Umer Sharif Death: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, Kapil Sharma ने जताया दुख
ABP News
Kapil Sharma Tweet on Umer Sharif: उमर शरीफ (Umer Sharif) काफी समय से बीमार थे. 2020 में उनकी बाईपास सर्जरी के बाद उन्हें एमनेसिया हो गया था और उनका स्वास्थ्य भी लगातार गिरता जा रहा था.
Kapil Sharma Tweet on Umer Sharif: 66 साल की उम्र में पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहा है. अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा, 'अलविदा लीजेंड. आपकी आत्मा को शांति मिले.' आपको बता दें कि लंबी बीमारी के बाद उमर शरीफ का निधन हुआ है.
Alvida legend 🙏may your soul Rest In Peace 🙏🙏🙏 #UmerShareef pic.twitter.com/ks4vS4rdL0
More Related News