Umer Sharif Death: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में इंतेकाल
Zee News
28 सितंबर को उमर शरीफ को एयर एंबुलेंस के जरिए अमेरिका ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में जर्मनी में रुकने के दौरान उनका इलाज चल रहा था.
नई दिल्ली: मशहरू पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) का आज जर्मन अस्पताल में निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उमर शरीफ के पारिवारिक जराए ने जर्मन अस्पताल में कॉमेडियन की मौत की तस्दीक की है. With deep sorrow it is announced that Mr. Umer Sharif has passed away. In . Our deepest condolences to hie family and friends. Our CG is present at the hospital to assist the family in every way.
28 सितंबर को उमर शरीफ को एयर एंबुलेंस के जरिए अमेरिका ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में जर्मनी में रुकने के दौरान उनका इलाज चल रहा था. उमर शरीफ के एक नजदीकी मित्र के मुताबिक, अगस्त महीने में उन्हें हर्ट अटैक भी आया था. उनकी दो बार बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी.