Umer Sharif: पहले ही शो में इनाम के तौर पर मिले थे 5 हजार, एक बाइक और 1 साल का पेट्रोल
Zee News
उमर शरीफ 1955 को पाकिस्तान के कराची में पैदा हुए थे. उनकी फनकारी का आलम ये था कि उन्होंने पहले ही शो में अपना लोहा मनवा लिया था. वो महज 14 साल की उम्र में थिएटर से जुड़ गए थे.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के लेजेंड कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) का आज जर्मनी में इलाज के दौरान इंतेकाल हो गया. उन्हें 28 सितंबर को इलाज के लिए पाकिस्तान से जर्मनी के रास्ते अमेरिका ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें जर्मनी में ही इलाज करवाना पड़ा. एक जानकारी के मुताबिक उमर शरीफ को अगस्त महीने में हर्ट अटैक भी आया था और उनकी दो बार बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी.
उमर शरीफ 1955 को पाकिस्तान के कराची में पैदा हुए थे. उनकी फनकारी का आलम ये था कि उन्होंने पहले ही शो में अपना लोहा मनवा लिया था. वो महज 14 साल की उम्र में थिएटर से जुड़ गए थे. उनके थिएटर से जुड़ने का किस्सा भी बहुत अजीब है. बीबीसी उर्दू के मुताबिक स्टेज ड्रामे के एक गुजराती अदाकार को अपने किसी खास शख्स की मौत हो जाने की वजह से आखिरी वक्त पर ड्रामा छोड़ कर जना पड़ा था.