Umar Akmal ने भरा 45 लाख रुपये का जुर्माना, Spot-Fixing के मामले को छुपाने के लिए लगा था बैन
Zee News
भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के कारण 2020 से प्रतिबंध झेल रहे उमर अकमल (Umar Akmal) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 45 लाख रुपये का जुर्माना दिया है.
कराची: पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास 45 लाख रुपये जुर्माना भर दिया है, जिससे वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने के हकदार बन गए हैं. पीसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की कि खेल पंचाट ने अकमल (Umar Akmal) पर जो जुर्माना लगाया था, उन्होंने उसे पीसीबी में जमा कर दिया है. खेल पंचाट ने फरवरी में पीसीबी और अकमल द्वारा दायर मामलों में सुनवाई करते हुए इस बल्लेबाज पर यह जुर्माना लगाया था.More Related News