
UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन
ABP News
UKSSSC Recruitment 2021: फॉरेस्ट गार्ड के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे.
UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की तरफ से इंटरमीडिएट पास कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कमीशन ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और 24 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा को दिसंबर 2021 में आयोजित कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाएगी. यहां देखें भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियांनोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदक 9 अक्टूबर 2021 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में प्रस्तावित है.More Related News