Ukraine Russia War Live Updates: यूक्रेन का बड़ा एक्शन, दो दिन में मार गिराए रूस के दो बड़े अफसर, अब रेजिमेंट के कमांडर को किया ढेर
ABP News
Ukraine Russia War Live Updates: यूक्रेन और रूस के बीच 14वें दिन भी जंग जारी है. इधर, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वे NATO की सदस्यता नहीं चाहते हैं.
Ukraine Russia War Live Updates: रूस-यूक्रेन के बीच 14वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच रूस को आर्थिक तौर पर कमजोर करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में उसकी अर्थव्यवस्था को और कमजोर करने के इरादे से मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका, रूस से सभी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाएगा, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इससे अमेरिकियों, विशेष रूप से गैस पंप पर लागत बढ़ जाएगी.
यह कार्रवाई यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा अमेरिका और पश्चिमी देशों के अधिकारियों से आयात में कटौती करने की अपील करने के बाद हुई है. रूस के वित्तीय क्षेत्र पर गंभीर प्रतिबंधों के बावजूद तेल निर्यात ने वहां नकदी प्रवाह को स्थिर बनाए रखा है.