
Ukraine Russia War Live Updates: बैन से भड़का रूस जब्त करेगा अमेरिकी कंपनियों की संपत्ति, ये है रूसी सेना की नई रणनीति
ABP News
Ukraine Russia Live Updates: युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई है लेकिन उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. इसी बीच अब दोनों देश एक और कोशिश करने वाले हैं.
Ukraine Russia Live Updates: रूस-यूक्रेन जंग का आज 19वां दिन है. इस युद्ध को शुरू हुए लगभग 2 सप्ताह से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक युद्ध विरान के कोई संकेत नहीं मिले हैं. बीते रविवार रूसी सेना ने कीव के पास इरपिन में जमकर गोलीबारी की जिसके कारण एक अमेरिकी पत्रकार और एख फिल्म निर्माता की जान चली गई. वहीं यूक्रेन का मैरियूपोल शहर पूरी तरह बरबाद हो चुका है. यहां रह रहे लोगों के लिए दिक्कतें और भी पढ़ने वाली है क्योंकि यहां भोजन और पानी भी अब खत्म होने की कगार पर है.
हालांकि, युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई है लेकिन उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. इसी बीच अब दोनों देश एक और कोशिश करने वाले हैं. आज फिर बातचीत होनी है. यह वार्ता वीडियो कॉल के जरिए होगी. रूस-यूक्रेन वार्ता सोमवार को 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू होगी. स्पुतनिक ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के हवाले से यह रिपोर्ट किया है.