
Ukraine Russia War Live: UN में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर भारत-चीन ने नहीं किया वोट, यूक्रेन ने गिराया पैराट्रूपर्स ले जा रहा रूसी विमान
ABP News
Ukraine Russia War Live: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया.
Ukraine Russia War Live: रूस-यूक्रेन सीमा पर पिछले दो दिनों से लगातार युद्ध चल रहे है. यूक्रेन पर रूस की तरफ से छोड़े गए मिसाइलों के कारण 137 लोगों की मौत हो गई है जबकि यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उन्होंने रूस के 800 सैनिक को मार गिराया है. दरअसल परसो दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया. जिसके बाद रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी. पिछले दो दिनों से रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला कर रहा था.
यूक्रेन इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार और करीबी की जान बचाकर भाग जाना चाहते हैं. इस बीच यहां की सरकार ने देश में बन रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए18-60 साल के सभी पुरुषों को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.