![Ukraine- Russia War Live: रूस के खिलाफ और सख्त हुआ अमेरिका, बाइडेन बोले- नहीं करने देंगे पुतिन को मनमानी, यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/e54aeff63ca9291d11630793352cb9fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine- Russia War Live: रूस के खिलाफ और सख्त हुआ अमेरिका, बाइडेन बोले- नहीं करने देंगे पुतिन को मनमानी, यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर का एलान
ABP News
Ukraine- Russia War Live: रूसी विमानों का रास्ता रोकेगा US, NATO ने कहा- परमाणु हथियार का अलर्ट लेवल बदलने की जरूरत नहीं
Ukraine- Russia War Live: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग का आज 7वां दिन है. 24 फरवरी से शुरू इस जंग ने यूक्रेन की हालत खराब कर दी है. इन सात दिनों में यूक्रेन पर रूस ने रुक-रुक कर कई मिसाइले छोड़ दी है. इन हमलों से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बेलारूस में दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया. इस युद्ध में ना तो रूस और ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है. रूसी सेना फिलहाल यूक्रेन की में कई जगहों पर धमाके कर चुकी है.
दोनों देशों के बीच चल रही जंग से पूरे पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है. करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर में एक सैन्य अड्डे पर हमले का विवरण और तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि कुछ स्थानीय निवासियों के साथ 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.