Ukraine Russia War: 32 दिनों की जंग में अब तक रूस को कितना हुआ नुकसान? यूक्रेन ने किया ये दावा
ABP News
यूक्रेन ने रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि जंग में अब तक 17 हजार रूसी सैनिक मार गए हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के साथ जंग की शुरुआत हुई थी. 32 दिनों की जंग में दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन से लाखों लोग पलायन कर चुके हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन की कई महत्वपूर्ण इमारतों को ध्वस्त कर दिया है. इस बीच यूक्रेन ने रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि जंग में अब तक 17 हजार रूसी सैनिक मार गए हैं.
यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के 123 एयरक्राफ्ट, 127 हेलिकॉप्टर, 586 टैंक, 73 फ्यूल टैंक, 66 यूएवी ऑपरेशनल, 21 स्पेशल इक्यूपमेंट, 1694 आर्मर्ड पर्सोनेल व्हीकल, 302 आर्टिलरी सिस्टम्स, 95 एमएलआरएस, 1150 गाड़ियां, 7 नाव, 54 एंटी एयरक्राफ्ट वारफेयर सिस्टम और 4 मोबाइल एसआरबीएम सिस्टम का नुकसान हुआ है.