Ukraine Russia War: 18 दिन बाद भी जारी है भीषण युद्ध, कीव पर रूस ने बढ़ाया घेरा, यूक्रेन के कई शहरों में बजे सायरन, बड़े हमले का अंदेशा
ABP News
Ukraine Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन को 1500 करोड़ रूपयों की अतिरिक्त सहायता देने की तैयारी कर रहे है ताकि यूक्रेन ज्यादा आधुनिक हथियार खरीद सके और शरणार्थियों की मदद कर सके.
Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन युद्ध का आज 18वां दिन है. दोनों देशों के बीच दो हफ्ते से जंग जारी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने अब अपनी रणनीति बदल ली है. रूस ने अब अलग-अलग इलाकों पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं. वहीं कीव समेत कई शहरों पर घेरा और कस लिया है. इस बीच रूस के दो हेलिकॉप्टरों को यूक्रेन ने ढेर कर दिया, लेकिन रूस की मिसाइल पावर के आगे यूक्रेन बेदम है. 18 दिनों में 800 से ज्यादा मिसाइलों से यूक्रेन ने वार किया है. यही वजह है कि अमेरिका अब यूक्रेन को आधुनिक एयरडिफेंस सिस्टम देने पर विचार कर रहा है, लेकिन डर है कि तब तक देर ना हो जाए.
रूस ने यूक्रेन का चौथा सबसे बड़ा शहर निप्रो शहर जो मध्य यूक्रेन में है, पूरी तरह तबाह कर दिया है. यहां भी रूस ने मिसाइलों से वार किया. वहीं दक्षिणी यूक्रेन का माइकोलीव इलाका में एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं. रूसी सेना हर उस इलाके पर वार कर रही है जहां तक उसकी सेना पहुंच नहीं पाई है. ऐसा ही शहर है ओडेशा जहां नागरिकों को रूसी सेना के आने का खतरा है. इसके लिए पहले ही तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन यहां भी रूसी हमले के निशान शहर भर पर मिल रहे हैं.