Ukraine Russia War: रूस-यूक्रेन में जंग जारी, राजधानी कीव में 228 लोगों की मौत का दावा, जानें 10 बड़ी बातें
ABP News
रूस ने यूक्रेन के शहर मारियुपोल को चारों तरफ से घेर रखा है और वहां लगातार लड़ाई जारी है. यूएन रिफ्यूजी एजेंसी की मानें तो यूक्रेन के करीब 30 लाख लोग यानी 7% जनता देश छोड़कर जा चुकी है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग का आज 25वां दिन है. इस दौरान रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. चिंता की बात ये है कि 25 दिनों तक चल रहे युद्ध के बाद भी दोनों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ही देश पीछे हटने को राजी नहीं हो रहे. नतीजतन हालात और भयावह होते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ युद्ध को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत का दौर भी जारी है, लेकिन अभी तक हुई बातचीत से भी कोई खास नतीजा सामने नहीं आया है. दुनियाभर में आलोचना झेल रहा रूस पहले ही साफ कर चुका है कि वो अपना लक्ष्य हासिल कर के दी दम लेगा. जानिए युद्ध से जुड़ी दस ताजातरीन अपडेट्स
ये भी पढ़ें: