Ukraine Russia War: रूस- यूक्रेन जंग के बीच भारत के न्यूट्रल रुख पर आया अमेरिका का बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा
ABP News
Ukraine Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्ते को लेकर भी टिप्पणी की. बाइडेन ने भारत को अमेरिका के प्रमुख सहयोगियों में अपवाद बताया.
रूस-यूक्रेन जंग का आज 27वां दिन है. पिछले 26 दिनों से रूस लगातार यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर बमबारी और मिसाइल हमले कर रहा है. इन हमलों में अबतक हजारों यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं और यूक्रेन के ज्यादातर शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. लोग अपनी जान बचाते हुए पड़ासी देशों में पलायन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रूस के हमले पर अमेरिका काफी आक्रामक रुख अपना रहा है और लगातार तीखे बयान दे रहा है. पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को 'वॉर क्रिमिनल' कहा था. अमेरिका ने रूस पर काफी प्रतिबंध भी लगाए हैं.
वहीं इस पूरे संकट के दौरान भारत न्यूट्रल रहा है. हालांकि यह जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस युद्धग्रस्त देश (यूक्रेन) में संघर्ष को खत्म करने की अपील करने के लिए अपने संपर्कों का उपयोग कर रहे हैं.