Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर दागी मिसाइलें, देखें तबाही का मंजर
ABP News
रूस लगातार यूक्रेन पर अपना हमला तेज कर रहा है. जंग के 21वें दिन रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. जिसकी जानकारी एक वीडियो जारी कर रूस ने दी है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जंग का 21वां दिन रहा. इस बीच जहां एक तरफ दोनों देशों के बीच युद्ध को रोकने के लिए शांति वार्ता चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ रूस की सेना पूरी ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला बोल रही थी. रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर को अपने निशाने पर लेते हुए गोले दागे. इसके साथ ही रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को अपने निशाना बनाया है.
दरअसल रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की सैन्य सुविधा पर सटीक हवाई हमले का वीडियो जारी किया है. जारी किए गए लेटेस्ट वीडियो में बड़ी मात्रा में यूक्रेन के सैन्य ठिकाने को तबाह होते देखा जा रहा है. रूस के रक्षा मंत्रालय के लेटेस्ट ट्वीट में एक विमान जैसे ड्रोन को कुछ यूक्रेन के कुछ लक्ष्यों की ओर धीरे-धीरे उड़ान भरते देखा जा रहा है, जिसमें बख्तरबंद वाहनों और गोदामों का समूह दिखाई देता है.