
Ukraine Russia War: रूस ने कीव में TV टावर को बनाया निशाना, टीवी प्रसारण हो सकता है ठप
ABP News
Ukraine Russia War: यूक्रेन में रूस का हमला जारी है. आज छठे दिन यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने टीवी टावर को निशाना बनाया. इससे टीवी प्रसारण ठप हो सकता है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन में रूस का हमला जारी है. आज युद्ध के छठे दिन यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने टीवी टावर को निशाना बनाया. इससे टीवी प्रसारण ठप हो सकता है. बता दें कि रूस ने यूक्रेन के दूसरी सबसे बड़े शहर खारकीव को भी निशाना बनाया. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने रिहायशी इलाके पर हमले किए हैं. इसमें आठ लोगों की जान चली गई. यह युद्ध अपराध है.
यही नहीं करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन लगातार कूच कर रहे हैं. इसके साथ ही रूसी टैंक ने खारकीव और राजधानी कीव के बीच स्थित एक शहर ओख्तिरका में एक सैन्य अड्डे पर हमले किए. इस हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए.